सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि जिले का विकास कराना ही उनका पहला मकसद है। वह आपसी सौहार्द के साथ सरकार के साथ मिलकर कार्य कराएंगे। जनता से किए वादे को पूरा कराएंगे। जिले की समस्याएं लोकसभा में गूंजेंगी। जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड की मांग पूरा कराएंगे।
चकाराता मार्ग स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष जावेद साबरी के आवास पर सांसद बनने के बाद पहली बार इमरान मसूद ने पत्रकार वार्ता की। जावेद साबरी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। सांसद के भतीजे हमजा मसूद की वायरल वीडियो, जिसमें वह संविधान की पत्रियां हाथ में लेकर जनप्रतिनिधि की तरह शपथ लेते दिखाई दे रहे हैं और हंस रहे हैं, उसमें परिवार के सदस्य बराबर में खड़े दिख रहे हैं। इसको लेकर भाजपा और आसपा व भीम आर्मी ने संविधान का माखौल उड़ाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन कार्रवाई की मांग की थी।
इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देने से इमरान मसूद बचते हुए दिखे हुए। सिर्फ इतना कहा कि हम संविधान का मानने वाले हैं। लोकसभा में संविधान की शपथ लेकर आएं हैं। वीडियो में कोई माखौल नहीं उड़ाया गया है। फिर भी हमजा माफी मांग चुका है। वह सभी पुराने-गिले शिकवे भूलकर विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। आईएसबीटी के दो बस अड्डे बनवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल और जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कराएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से भी मिलेंगे। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे को निर्माण का मुद्दा लोकसभा में उठा चुके हैं।
मां शाकम्भरी देवी सिद्धपीठ तक हाईवे बनवाने की मांग की है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिले। सहारनपुर की काष्ठकला और हौजरी के व्यापार को पहली की तरह बढ़ोत्तरी कराई जाएगी। उन्होंने हाथरस की घटना को दुखद बताया। पीड़ित को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। बिजली को लेकर एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था बेहतर हुई है।
उन्होंने पिछले दिनों बिजली की तारों में फाल्ट आने पर रात में भी कर्मचारियों को ठीक करते हुए देखा है। इस पर सरकार की प्रशंसा की थी। इस दौरान एमएलसी शाहनवाज खान, जिलाध्यक्ष संदीप राणा, महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, सत्य संयम भूर्यान, नितिन शर्मा, जुबैर गाडा, बबलू जैदी, शहजाद मलिक, ईशान साबरी मौजूद रहे।