मुज़फ़्फ़रनगर। मुज़फ़्फ़रनगर में आज गैंगेस्टर मामले में आरोपी सुशील मूंछ सहित सात आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय हो गए सबूत के लिए 15 दिसंबर नियत की गई है। आज कोर्ट में आरोपी सुशील मूंछ,ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रहमपाल,राजेन्द्र , राजीव, सुनील,उदयवीर कोर्ट में पेश हुए इन सभी पर आरोप तय हो गए ।
आपको बता दे कि थाना भोपा इलाके में गत 2003 को हरियाणा मार्का शराब का बड़ा ज़खीरा मिला था। इस मामले में आठ नामजद हुए थे । इसके बाद सभी आठो आरोपीयो पर गैंगेस्टर लगा दी गई थी। इस मे एक आरोपी नेपाल का किशन फरार चल रहा है। इस वजह से उसकी फ़ाइल अलग गई थी। इस बीच आरोपी सुशील मूंछ की ओर से जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई है अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि ज़मानत अर्ज़ी की सुनवाई के लिए 3 दिसंबर नियत की गई है।