मुजफ्फरनगर। एसडी मार्केट स्थित गोपाल जी साडी एवं सूट्स के स्वामी दो भाईयों में आज मार्केट में ही जमकर संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दोनों भाई बुरी तरह से लहूलुहान हो गये। संघर्ष की जानकारी मिलते ही मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार एसडी मार्केट में स्थित गोपाल जी साडी एवं सूट्स की दुकान है, जिस पर स्वामित्व को लेकर दो सगे भाईयों में पिछले काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। बताया जाता है कि आज इसी विवाद के चलते एसडी मार्कट में स्थित गोपाल जी साडी एवं सूट्स की दुकान पर ही दोनों भाईयों के बीच संघर्ष हो गया।
मार्केट में संघर्ष की सूचना से अफरा-तफरी मच गई और नागरिक दुकान की ओर दौड पडे। इस संघर्ष में दोनों भाई बुरी तरह से लहूलुहान हो गये। इसी बीच किसी ने इस मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल भाईयों को उपचार के बाद हिरासत में ले लिया।