खतौली। गांव खानपुर में रंजिशन दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार दिलाया। गांव खानपुर में पिंकू, मुकुल पक्ष के बीच कई दिनों से आपसी कहासुनी हो रही थी। बुधवार रात पिंकू अपने भाइयों कपिल और पंकज के साथ किसी जगह कार्य कर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में अपने घर के सामने मुकुल से उनकी कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव हो गया।

हमले में एक पक्ष से पिंकू, कपिल, पंकज और दूसरे पक्ष से मुकुल उसकी बहन टीनू, जीजा गौरव घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिलाया। चिकित्सकों ने पंकज और पिंकू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।