चरथावल। पुलिस ने अवैध पटाखे बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को दबोच लिया। पुलिस की घेराबंदी देख दो आरोपी फरार हो गए। आरोपियों के घर से भारी मात्रा में अवैध भंडारण किए पटाखों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने रविवार रात को अभियान चलाकर कस्बे के मोहल्ला तीरग्रान स्थित एक मकान में छापेमारी की। यहां अवैध रूप से पटाखे बनाने, भंडारण करने वाले शौकत को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से छोटे सुतली बम, बड़े अधबने सुतली बम, बुलट बम, सुतली बम, स्टीगर और बमबत्ती कब्जे में लिए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पटाखे बनाने का लाइसेंस मांगा, तो वह दिखा नहीं पाया। आरोपी का बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा कायम किया है।