कैराना। रविवार की देर रात पुलिस ने अकबरपुर सुनहटी के जंगल में छापा मारकर संरक्षित पशु का कटान पकड़ा। पुलिस ने मौके से पशु के अवशेष, वध के उपकरण बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि पांच आरोपी मौके से फरार हो गए।

रविवार पुलिस को सूचना मिली की अकबरपुर सुनहटी के जंगल में ज्वार के खेत में संरक्षित पशु का कटान किया जा रहा है। पुलिस को देखकर पांच आरोपी मौके से फरार हो गये जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक पशु के अवशेष और वध के उपकरण बरामद किए। पकड़े गए आरोपों का नाम फरमान उर्फ भुल्लर निवासी गांव खुरगान बताया गया।

आरोपी ने बताया कि फरार हुए पांचों आरोपी पशु का मांस अपने साथ ले गए जो बाइक द्वारा हरियाणा के पानीपत आदि जिलों में बिक्री करेंगे। फरार हुए आरोपियों में जीशान, साबिर, मुम्तियाज और साजिद और बटार निवासी खुरगान तथा मुंशाद उर्फ सोना निवासी गांव सुजडू खालापार मुजफ्फरनगर बताए गए। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पकड़े गए आरोपों का चालान कर दिया।