बुढ़ाना। कस्बे के महाविद्यालय डीएवी डिग्री कॉलेज की छात्रा आकृति अग्रवाल ने बीएससी में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय को टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उनको विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
कस्बे के मोहल्ला भटवाड़ा के रहने वाले रविकांत गोयल की बेटी आकृति अग्रवाल ने कस्बे के डीएवी डिग्री कॉलेज की बीएससी की छात्रा ने मुख्य परीक्षा 2020-21 में 89.45 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज को ही नहीं विश्वविद्यालय को टॉप किया। विश्वविद्यालय की टॉप रही छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी जनपद की टॉप-10 की सूची में शामिल रही है।
बीएससी में विश्वविद्यालय को टॉप करने से उसने अपने कस्बे का ही नही पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। आकृति के पिता एक दुकान पर मुनीम का कार्य करते है। यह उनकी सबसे बड़ी बेटी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई टॉपर्स की सूची में उनके कॉलेज की छात्रा का नाम आने से पूरे कॉलेज में खुशियां छा गई।
बताया कि चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में 33वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। आकृति ने बताया कि आईएएस बनने का उसका लक्ष्य है। अपने लक्ष्य तक पहुंचने में वह पूरा प्रयास करेगी।