मुजफ्फरनगर। तनाव के चलते व्यक्ति ने भोपा गंगनहर पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। राहगीरों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से व्यक्ति के शव को बाहर निकलवाया।
थाना भोपा क्षेत्र स्थित गंगनहर पुल से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों की मदद से नंगला बुजुर्ग गंगनहर के पुल के पास से व्यक्ति के शव को बाहर निकलवाया। सोशल मीडिया की सहायता से व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी गई तथा परिजनों ने व्यक्ति की पहचान करते हुए बताया कि गणेश नुमाईश कैंप, थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। गणेश काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।