मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिक्की के जंगल में एक युवक की सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिक्की के जंगल में आज देर शाम ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़े देखा। युवक के सिर पर चोट के निशान थे। उसके सिर में चोट पहुंचा कर उसकी हत्या की गई थी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सिखेड़ा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराई, तो मृतक की पहचान भिक्की निवासी 24 वर्षीय मोनू उर्फ मोनवीर पुत्र देवेंद्र के रूप में हुई। इस्पेक्टर सिखेड़ा ने बताया कि मृतक एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। गत दोपहर वह घर से अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था, जिसके बाद वह फैक्ट्री नहीं पहुंचा और न ही अपने घर वापस लौटा। आज देर शाम उसका शव जंगल में पड़ा मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक विवाहित था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में भाग दौड़ कर रही है।