मुजफ्फरनगर में चरथावल के न्यामू गांव में शनिवार देर शाम दो युवकों ने पंखे में फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली। दो युवकों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। थाना प्रभारी ने शाम को मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं मृतकों के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव सुपुर्दगी में ले लिए।
थाना क्षेत्र के न्यामू निवासी सचिन (25) पुत्र पप्पू बंजारा ने शनिवार देर शाम को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया कि शाम को कमरे का दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से आवाज नहीं आई। इस पर ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो वह पंखे में लटके युवक के शव को देख हैरत में रह गए।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक पिछले पांच साल से डिप्रेशन में चल रहा था। इसी वजह से वह परिजनों से अलग रहता था। वहीं इसी गांव के लल्लू (35) पुत्र महेश शर्मा ने भी कमरे में फंदा लगाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया वह अधिक मात्रा में नशा करता था। परिजनों के निवेदन पर पुलिस ने दोनों के शव बिना पोस्टमार्टम कराए उन्हें सौंप दिए।