हस्तिनापुर। कस्बे की पॉश सिविल लाइन काॅलोनी में चोरों ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के बंद मकान को अपना निशाना बनाया। चोर मकान से सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े, बर्तन और हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। परिवार के सदस्य पिछले कई दिनों से बुलंदशहर अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। बुधवार को नौकर पौधों को पानी देने आया तो मुख्य गेट का ताला टूटा देखकर चौंक गया और मालिक को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
पीड़ित जगपाल सिंह पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हैं। वह अपनी पत्नी फूलवती व बीमार बेटी नंदनी के साथ सिविल लाइन कॉलोनी स्थित मकान में रहते हैं। पत्नी फूलवती ने बताया कि वह 15 फरवरी को मकान बंद कर अपने मायके बुलंदशहर गई थी। इसके बाद वह गुलावठी के समीप अपनी बेटी के यहां देवली गांव चली गई।
मकान के मुख्य द्वार की चाबी उन्होंने साफ सफाई व पौधों को पानी देने के लिए नौकर को दी थी। जबकि मकान की चाबी उन्हीं के पास थी। बुधवार सुबह नौकर साफ सफाई करने के लिए घर पर आया तो मुख्य गेट का ताला टूटा देखकर दंग रह गया। उसने घटना की सूचना जगपाल को दी। दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे घर पहुंचे जगपाल व उनके परिजनों ने जायजा लिया तो पता चला कि सीढ़ियों के रास्ते चोर मकान में घुसे और कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़कर उसमें से सोने का हार, चांदी के आभूषण, पूजा घर में रखे चांदी व पीतल की मूर्तियां, कपड़े, बर्तन, सिलिंडर व 50 हजार रुपये चुराकर ले गए। उनके बेटे की अलमारी भी टूटी मिली। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने उन्हीं कमरों को निशाना बनाया, जिनमें उनका कीमती सामान रखा हुआ था।
थाना प्रभारी राम प्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
पिछले करीब एक माह से चोरों का एक गिरोह योजनाबद्ध तरीके से मकानों को अपना निशाना बना रहा है। लगातार चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। दो सप्ताह पूर्व भी कैलाश पर्वत मंदिर से बेशकीमती अष्टधातु की दो मूर्तियां, छत्र व सिंहासन चोरी हो गया था। जिसमें पुलिस अभी तक खाली हाथ है।