मुजफ्फरनगर। बुढाना क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक को बीती रात पाकिस्तान से आई एक कॉल में तबाह करने की धमकी दी गई है। विधायक द्वारा इस संबंध में थाना सिविल लाईन पर तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

भाजपा विधायक उमेश मलिक ने मुजफ्फरनगर न्यूज एप के निदेशक अमरीश चौधरी को बताया कि बीती रात करीब 11 बजे उनके मोबाईल पर तीन बार वाट्सएप कॉल आई। दो बार कॉल उनके सहयोग ने ली, जबकि तीसरी बार उन्हे वाट्सएप कॉल के जरिए तबाह करने की धमकी दी गई। विधायक उमेश मलिक द्वारा इस संबंध में थाना सिविल लाईन में तहरीर दी गई। उन्होने बताया कि छानबीन में पता चला है कि जिस नम्बर से उन्हें धमकी दी गई है, वह पाकिस्तान का है।