मुजफ्फरनगर। डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल ने आज एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जिले की अपराध स्थिति की समीक्ष् करने के साथ लंबित मामलों के खुलासे के लिए तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त बढाने के साथ सक्रिय अपराधी गिरोहों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा।

आज सुबह यहां पहुंचे डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल ने एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव भी मौजूद रहे। डीआईजी ने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिले की अपराध स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कई बडे मामलों के जल्द अनावरण पर संतोष जताया। इसके साथ ही उन्होंने तमाम आपराधिक मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करने के साथ ऐसे मामलों का खुलासा करने और अपराधियों को समुचित सजा दिलाने के निर्देश दिए।

संयुक्त निदेशक अभियोजन ओपी मिश्रा ने अभियोजन विभाग के उल्लेखनीय कार्यों से डीआइजी को अवगत कराया। डीआईजी ने अभियोजन विभाग के कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि जब तक अपराधियों को कानून के हिसाब से सही सजा नहीं मिलेगी तब तक अपराधियों के दिलो दिमाग में खौफ नहीं पैदा होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गश्त पर जोर देने के साथ अपराधिक गिरोहों पर सख्ती के लिए भी कहा।