मुजफ्फरनगर। जिले में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही तीन माह से अधिक का बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के आदेश दिए हैं।

पश्चिमांचल विद्युत विभाग के एमडी अरविंद मल्लपा ने आज जिले के आला अधिकारियों के साथ बिजली व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान वसूली को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अधिकारियों को राजस्व बढाने के लिए काम करने के निर्देश दिए। एमडी ने कहा कि बिजली का बिल समय से उपभोक्ताओं तक पहुंचे और समय से उसे जमा कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिस उपभोक्ता का बिल तीन महीने से ज्यादा बाकी हो जाएगा उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसलिए लोगों को चेताया जा है । उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि लगातार उपभोक्ता बड़े-बड़े बिजली बिल के पेमेंट रोके रखते हैं और जमा नहीं करते है। इसके बाद भारी बकाया हो जाने पर जब कनेक्शन काटते हैं तो बड़ी समस्याएं पैदा होती है। बैठक मौजूदा वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पूर्व राजस्व बढाने पर विशेष ध्यान देने और बकाया बिलों का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश भी एमडी ने दिए। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आज आयोजित समीक्षा बैठक एमडी अरविंद मल्लप्पा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पहले पूरा से बिजली सप्लाई होती थी लेकिन अब हम लोगों ने नरा में एक नया फीडर शुरू किया है, जिससे बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुधरेगी और शटिंग भी नहीं होगी। पहले बिजली शटिंग कि वजह से बिजली के तार टूटने से बड़ी समस्याएं पैदा हो रही थी। इससे बेगराजपुर क्षेत्र में उद्योगों को नुकसान हो रहा था और विभाग का राजस्व भी नहीं बढ़ पा रहा था। इसी कारण एक नया फीडर शुरू किया गया है जो डायरेक्ट बिजली सप्लाई करेगा। क्षेत्र में एक नया फीडर शुरू हो जाने से राजस्व भी बढ़ेगा। उन्होेंने बताया कि मखियाली के औद्योगिक क्षेत्र में भी एक नया बिजली घर 2021 के अंत तक शुरू हो जाएगा। मखियाली औद्योगिक क्षेत्र में आ रही बिजली की समस्या को लेकर ही यह बिजली घर बनने जा रहा है। वहां औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की समस्या को देखते हुए शासन ने बिजलीघर प्रस्तावित किया है।

आज संपन्न बैठक में पश्चिमांचल एमडी अरविंद मल्लपा के साथ-साथ अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा, अवर अभियंता अरविंद कुमार सहित जनपद के विद्युत विभाग के तमाम बड़े अधिकारी व जूनियर इंजीनियर और बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।