शामली. शामली के जलालाबाद में तीतरो मार्ग पर किनारे रखे खोखे पर कॉफी मशीन फटने से आग लग गई। मशीन में लगे गैस सिलिंडर ने भी आग पकड़ ली। दुकान में बेचने के लिए रखे डीजल-पेट्रोल की कैन में भी आग लग गई। आसपास के अन्य तीन खोखों में भी आग लगने से लाखों का सामान जल गया।


तीतरो मार्ग पर शमीम निवासी शाह गाजीपुरा का चाय-कॉफी का खोखा है। शनिवार सुबह 11 बजे शमीम पड़ोसी दुकानदार महबूब को कॉफी देने के लिए दुकान छोड़कर गया था। इस बीच कॉफी की मशीन फट गई और आग पाइप के सहारे गैस सिलिंडर तक पहुंच गई। सिलिंडर फटने से आग ने दुकान में रखे फ्रिज, इनवर्टर, फर्नीचर, कोल्ड ड्रिंक्स, पैकिंग खाद्य सामग्री जल गई। बताया जाता है कि खोखे में बिक्री के लिए कैन में पेट्रोल, डीजल भी रखा हुआ था। उसने भी आग पकड़ ली। पास में ही रखे राशिद निवासी गांव सोजनी उमरपुर, संदीप कुमार निवासी अहमदपुर, असलम निवासी प्रताप नगर जलालाबाद के खोखे में भी आग लग गई।


लोगों ने रेत, मिट्टी, नगर पंचायत के टैंकरों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया। मौके पर थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा, चौकी प्रभारी सचिन कुमार पूनिया पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। घटना के दौरान दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफ्फार अहमद, महबूब, गुड्डू खान, सभासद अजीम बैग, चौधरी इस्तकार, नाजिम मलिक, करीम बैग, सफाई नायक निसार अहमद, सुनील कुमार आदि ने आग बुझाने में मशक्कत की।


तीतरों मार्ग पर 12 से अधिक खोखे रखे हुए हैं। ये एक-दूसरे से सटे हुए हैं। बताया जाता है कि खोखे संचालन अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल की बिक्री करते हैं। कैन में भरकर डीजल-पेट्रोल रखा जाता है। शनिवार को भी जिस खोखे में आग लगी, उसमें भी बिक्री के लिए पेट्रोल और डीजल रखा हुआ था। एक वर्ष पूर्व भी तीतरो मार्ग पर खोखे में आग लगने से इसी तरह की घटना हुई थी। यह भी आरोप है कि कुछ खोखों में गैस रिफिलिंग का भी काम भी होता है।


जलालाबाद चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने कस्बे के 22 खोखा संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि खोखों पर पेट्रोल-डीजल बिक्री और गैस रिफलिंग की शिकायतें मिली हैं। कोई खोखा संचालक तेल बिक्री एवं गैस रिफलिंग करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।