मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से शासन के निर्देशानुसार अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज शासन के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर 28 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर उनके अभिलेखों तथा उनकी प्रक्रियाओं की गहनता के साथ जांच की गई।

उन्होंने बताया कि जनपद में आज जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर, जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर, प्रीमीयर डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारिका कंपलेक्स अंसारी रोड, जमील अल्ट्रासाउंड सेंटर अंसारी रोड, साकेत नर्सिंग होम अंसारी रोड, जगदीश डायग्नोस्टिक सेंटर सदर बाजार, केयर इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर सदर बाजार, गोयल इमेजिंग सेंटर सदर बाजार, रघुवीरी अल्ट्रासाउंड सेंटर सदर बाजार, जैन एक्स-रे अल्ट्रासाउंड सेंटर सदर बाजार, रामाकृष्ण हॉस्पिटल आर्यपुरी टाउन हॉल, आशीर्वाद हॉस्पिटल सदर बाजार, लीला नर्सिंग होम मेरठ रोड, सदर मेडिकेयर मेरठ रोड, दीवान हॉस्पिटल जीटी रोड, गोल्ड इमेजिंग सेंटर महावीर चौक, निसार हॉस्पिटल मेरठ रोड, कलावती नर्सिंग होम इंदिरा कॉलोनी, हिंद डायग्नोस्टिक सेंटर घास मंडी, वरूण अल्ट्रासाउंड सेंटर घास मंडी, अनुलोक नर्सिंग होम केवल पुरी, डिवाइन हॉस्पिटल जनकपुरी, मनोकामना अल्ट्रासाउंड जानसठ, पूजा नर्सिंग होम जीटी रोड खतौली, जीवन रेखा नर्सिंग होम जीटी रोड खतौली, जीत नर्सिंग होम जीटी रोड खतौली, संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर जीटी रोड खतौली एवं भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर बुढ़ाना रोड खतौली सहित 28 सेंटरों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि आज के निरीक्षण में सुश्री अमृतपाल कौर एसडीएम जानसठ, डॉ एस के अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ वी के सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ शरण सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ अरविंद पवार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दीपक कुमार उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, इंद्र कांत द्विवेदी उप जिलाधिकारी खतौली, जयंत कुमार तहसीलदार सदर, डॉ अशोक कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ, डॉ पुष्पेंद्र कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली सहित पाकेश कुमार स्टेनो मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रवि कुमार, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।