सहारनपुर के कस्बा नकुड़ में दिनदहाड़े नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने बाजार में व्यापारी पर गोली चला दी। गनीमत रही कि निशाना चूक जाने से गोली काउंटर में धंस गई। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।
गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे किरयाना व्यापारी मयंक मित्तल अपनी दुकान पर बैठे थे। मयंक के अलावा नौकर सुमित व दो ग्राहक सामान खरीद रहे थे। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि इसी दौरान काले रंग की बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश दुकान के सामने से बार-बार चक्कर काट रहे थे। शक होने पर जैसे ही वह बाहर निकल कर देखने लगे तो उक्त बदमाश मुड़कर वापस आये और बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि बदमाश का निशाना चूक गया और गोली काउंटर में धंस गई।
यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर सीओ अरविंद सिंह पुंडीर व कोतवाल नरेश कुमार ने काउंटर से गोली निकलवाई। सीओ ने बताया बरामद गोली 32 बोर की है। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टयता मामला रंजिशन लग रहा है। मामले जांच की जा रही है।