मुजफ्फरनगर। शहर में बीते शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी की शोभायात्रा निकाली गयी थी। शोभायात्रा में हजारों की भीड़ होने के कारण मोबाइल व पर्स चोरी की घटनाएं भी हुई। पीड़ितों ने संबंधित थाने में शिकायत की थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई मंडी निवासी अतुल बंसल व गांधी कालोनी निवासी लोकेश कुमार के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए थे। नई मंडी कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि कूकड़ा चौराहा पर चेकिग के दौरान सहारनपुर निवासी आजम की तलाशी में चोरी का मोबाइल बरामद हआ। आरोपित की निशानदेही पर सहारनपुर निवासी फरहान, मुजफ्फरनगर के रैदासपुरी निवासी विक्की उर्फ अनुज तथा कल्याणपुरी निवासी शैंकी को दबोचा गया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी के तीन मोबाइल व नकदी बरामद किया है। चारों आरोपितों को जेल भेज दिया है।