मुजफ्फरनगर। जनपद में सरकारी जमीनों पर कब्जे हटाने के लिए बुलडोजर की कार्यवाही लगातार जारी है। ग्राम मांडी में राज्य सरकार के नाम अभिलेखों में दर्ज करीब 30 बीघा जमीन पर किए गए अनाधिकृत कब्जे को बुलडोजर की सहायता से जिला प्रशासन ने कब्जा मुक्त करा लिया है। बेहडा सादात गांव में तालाब की भूमि का भराव कर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉट बेचने वाले भूमाफियाओं पर प्रशासन ने कडी कार्रवाई की है। तहसील अधिकारियों ने पुलिस की मॉजूदगी में बुलडोजर चलवाकर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया है।

सदर तहसील के अधिकारियों के अनुसार थाना क्षेत्र तितावी के ग्राम मांडी के रहने वाले 05 व्यक्तियों द्वारा राज्य सरकार के खाते में दर्ज जमीन पर सन 1975 से अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया था जिस पर वह खेती कर रहे थे। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी फुगाना शरतचंद्र द्वारा मय पुलिस बल एवं तहसीलदार सदर के साथ उपरोक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। तहसीलदार सदर ने बताया की अवैध कब्जा मुक्त कराई गई 29 बीघा जमीन की कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहडा सादात में प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी तालाब की भूमि पर मिट्टी का भराव कर भूमाफिया द्वारा उसे बेंचने की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जानसठ से की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक अनुज शर्मा, लेखपाल संजीव शर्मा, मोहसिन, उधलसिंह व चांदवीर ने भूमि की पैमाईश कर बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण को हटवाकर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया है। आरोप है कि गांव बेहडा सादात निवासी इफ्तेकार महमूद उर्फ लड्डन मियां ने तालाब की लगभग तीन बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था तथा अब वह इस स्थान पर प्लॉट बनाकर उन्हें बेचने की फिराक में था। बुलडोजर चलने के दौरान ग्राम प्रधान पति बबलू कुमार व ग्रामीणों की भारी भीड मौके पर इकट्ठा रही। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।