मुजफ्फरनगर। दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल के निकट भैंसा-बुग्गी की टक्कर से घायल हुए स्कूटी सवार बैंक कैशियर की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई।

जिला सहकारी बैंक मोरना शाखा में तैनात कैशियर 38 वर्षीय मुकेश कुमार बीते मंगलवार की शाम को अपनी ड्यूटी करने के बाद स्कूटी से मुजफ्फरनगर घर लौट रहे थे। दि गंगा किसान सहकारी चीनी के निकट पहुंचे तो गन्ने से भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे बैककमिर्यों ने उन्हें सीएचसी भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के चलते मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ रेफर कर दिया।

बुधवार को मेरठ स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सुनील, निर्मल, पंकज, भावेश आदि जिले भर से अनेक बैंक कर्मचारी उनके घर पर पहुंच गए। जिसके बाद गमगीन माहोल में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की पत्नी उपासना व बेटी वैष्णवी, गौरी का रो-रोकर बुरा हाल है।

शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुकेश के पिता सालिगराम बघरा बैक में कैशियर थे। कोराना संक्रमण के चलते बीते मई 2021 में उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक आश्रित में उनके बेटे मुकेश की 26 जून 2021 को मोरना शाखा में कैशियर के पद पर नियुक्ति हुई थी।