मुजफ्फरनगर। चरथावल थानाक्षेत्र के गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।

दूसरी ओर गांव में युवती द्वारा रात्रि में फांसी लगाकर जान देने की चर्चा है। वही स्वजन ने बताया कि मृतका की मौत हार्टअटैक आने से हुई है। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध का कहना है कि इस संबंध में स्वजन द्वारा इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालंकि जांच में मृतका के भाई ने पुलिस को बताया है कि मृतका करीब एक वर्ष से मानसिक रूप से भी बीमार थी।