सहारनपुर. सहारनपुर में पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की बेनामी संपत्तियों को जब्त कर ली है। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ने अपने नौकर नसीम के नाम 50 बेनामी संपत्ति की है। जिनकी कीमत 21 करोड़ रुपये से अधिक की है। करीब 21 करोड़ रुपये की कीमत की 50 बेनामी संपत्तियां उसके नौकर नसीम के नाम से आज 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जा रही हैं। इसके लिए मिर्जापुर क्षेत्र में टीमें रवाना हो गई हैं।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस ने बेहट क्षेत्र में इन बेनामी संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया था। जिनमें 600 बीघा जमीन भी शामिल है। गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत आज इन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी जब्तीकरण की कार्रवाई है।
खनन माफिया हाजी इकबाल ने अपने करीबी नौकर नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ गफूर निवासी मिर्जापुर को अपनी करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक बना रखा है। वह तीन शुगर मिलों का मालिक है। हाजी इकबाल ने नसीम को लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और सीतापुर की चीनी मिलों का डायरेक्टर बनाया हुआ है।