मुजफ्फरनगर। जानसठ पुलिस ने करीब नौ महीने से फरार चल रहे शातिर अजीत सिंह की गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया। अजीत सिंह और उसकी प्रेमिका पर शिक्षक राधेश्याम की हत्या का आरोप है। हत्याकांड में दोनों आरोपित गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन आरोपित अजीत नाम बदलकर जेल से बाहर निकलकर फरार हो गया था।

जानसठ कोतवाली इंस्पेक्टर बीआर वर्मा के मुताबिक अध्यापक राधेश्याम निवासी नयागांव की मई, 2021 में घर से बुलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुरादनगर निवासी अजीत सिंह और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया था। कोरोना काल के दौरान गिरफ्तार कर जब अजीत सिंह को अस्थायी जेल में रखा गया था, तब 15 दिन बाद ही वह नाम बदलकर जेल से निकल गया था। आरोपित अजीत ने राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में एक फ्लैट खरीदकर अपनी प्रेमिका को दे रखा था।

अदालत से अनुमति मिलने पर गुरुवार को उसी फ्लैट पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर बीआर वर्मा ने बताया कि फरारी के दौरान खुद की पहचान छिपाने के लिए अजीत सिंह और उसके स्वजन ने साजिश के तहत एक व्यक्ति की हत्या की और उसका शव गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में फेंक दिया था।

उस शव की पहचान स्वजन ने अजीत के रूप में की थी, जबकि डीएनए टेस्ट में शव अजीत का होने की पुष्टि नहीं हुई थी। इस मामले में निवाड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार को अजीत की पत्नी कविता को गिरफ्तार कर लिया है।