मुजफ्फरनगर। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज शाहपुर क्षेत्र स्थित कई गांव का भ्रमण कर समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

बागपत में किसान पंचायत में जाते वक्त डाॅ बालियान ने इलाके का दौरा कर कई परिवारों में हुई दुखद घटनाओं के चलते मृतकों के परिवारजनों को सांत्वना दी। वहां मृतकों के परिवारों के बीच पहुंचकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंनें कुछ समस्याओं के सामने आने पर मौके पर ही अधिकारियों से बात करके तुरंत समाधान और कई मामलों में मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही शुरू कराई। मंत्री डाॅ संजीव बालियान के साथ सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।