मुजफ्फरनगर। कुरान की 26 आयतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर वसीम रिजवी के खिलाफ शनिवार को पूर्व सभासद असद जमा एडवोकेट ने सीओ सिटी के नाम एक तहरीर देते हुए उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
सभासद असद जमां ने सीओ सिटी के नाम दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि लखनऊ निवासी पूर्व चेयरमैन शिया वक्फ बोर्ड वसीम रिजवी द्वारा एक बहुत ही बेहूदा स्तरहीन कार्य मुस्लिम समाज को गुमराह कर आघात पहुंचाने व मजहबी भावनाओं को भड़काने का घृणित कार्य किया है। वसीम रिजवी ने मुसलमानों की सबसे पवित्र दीनी किताब कुरान से सम्बन्धित अनावश्यक माहौल बिगाडने वाली एक ऐसी घिनौनी हरकत की है, जिससे दुनियाभर के मुसलमानों में बेहद रोष व वसीम रिजवी के खिलाफ नफरत पैदा गयी है। वसीम रिजवी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को अव्यवस्थित करने की एक साजिश की है। साम्रदायिक सौहार्द खराब करने का प्रयास किया है। ज्ञात हुआ है कि वसीम रिजवी पर पूर्व में भी अपराधिक मुकदमें चल रहे हंै तथा इससे पूर्व में भी वसीम रिजवी आपत्तिजनक टिप्णीया मुस्लिम मजहब पर कर प्रदेश का माहौल खराब कर चुका है।
पूर्व सभासद असद जमा ने सीओ सिटी से मांग की है कि उनकी तहरीर पर वसीम रिजवी के खिलाफ साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने, समुदायों के बीच आपस मे वैमनस्य फैलाने का अपराध करने, मुस्लिम समुदाय की भावनाएं भडकाने व आघात पहुंचाने, प्रदेश की कानून व्यवस्था को अव्यवस्थित करने जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही गिरफ्तार कर रासुका लगाने की कार्यवाही की जाये।