सहारनपुर। सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन तीन दिन रविवार तक शामली तक चलेगी। इन तीन दिन यह ट्रेन अप और डाउन में सहारनपुर नहीं आएगी। दोपहर के समय संचालित इस ट्रेन के सहारनपुर से शामली के बीच नहीं चलने के कारण स्थानीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मनानी स्टेशन पर काम के कारण तीन दिनों के ब्लॉक के चलते रेलवे ने इस ट्रेन को शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पुरानी दिल्ली से शामली तक ही चलाने का निर्णय लिया है।

सहारनपुर-टपरी-शामली-दिल्ली रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। अब टपरी से आगे मनानी स्टेशन पर तीन दिनों शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ट्रैक पर काम होगा। इसलिए 13, 14 और 15 मई तक सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान दोपहर में एक बजे के करीब सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर 4401 अप और डाउन में यहां से होकर गुजरती है, जिस कारण तीन दिनों तक इस ट्रेन को दिल्ली से शामली के बीच ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन सहारनपुर नहीं आएगी।

टपरी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेएस कालरा ने बताया कि मनानी स्टेशन पर काम के कारण तीन दिनों के ब्लॉक के चलते सहारनपुर- दिल्ली पैसेंजर ट्रेन अप और डाउन में शामली से दिल्ली के बीच ही चलेगी। 16 मई से इस ट्रेन का संचालन पहले ही तरह सहारनपुर से किया जाएगा।