सहारनपुर. सहारनपुर में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौत हो गई। यहां बिहारीगढ़-दून हाईवे पर मंगलवार की तड़के तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े किसी वाहन में पीछे से जा टकराई। सहारनपुर. सहारनपुर में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौत हो गई। यहां बिहारीगढ़-दून हाईवे पर मंगलवार की तड़के तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े किसी वाहन में पीछे से जा टकराई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने कटर से कार को काटकर किसी तरह उसके शव को बाहर निकाला। हादसा सुबह 5:30 बजे बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में सुंदरपुर तिराहे पर हुआ। कार चालक देहरादून की तरफ जा रहा था। थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि कार सवार मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले कागजों के आधार पर टोनी सिंह (25) पुत्र भगवान सिंह निवासी मकान नंबर 297 कस्बा पाशा सेम टू चूरु खोबा पट्टी जिला मोगा पंजाब के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। परिजनों को सूचना कर दी गई है। उनके आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस वाहन से टक्कर हुई है उसका चालक दुर्घटना के बाद उसे लेकर फरार हो गया।