मुजफ्फरनगर। किसान संगठनों और भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो नरेश टिकैत के आह्वान पर चक्का जाम के तहत आज किसानों ने जिले में कई स्थानों पर हाईवे जाम कर अपना रोष दिखाया। हालांकि शहर के बाजारों और व्यवस्था पर इस भारत बंद का कोई असर नजर नहीं आया। ऐसे में शहर व कसबों में सबकुछ सामान्य रहा।
किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान के चलते आज भारतीय किसान यूनियन ने मुजफ्फरनगर के कई मुख्य चैराहों पर चक्का जाम किया । शहर के कई हाइवे पर किसान धरने पर बैठे और वहां चक्का जाम किया। दिल्ली सीमा पर किसानों के धरने के 4 महीने पूरे होने पर भारतीय किसान यूनियन ने चक्का जाम किया है। एनएच 58 पर भी किसान धरने पर बैठे। जिला अध्यक्ष धीरज लाठियांन ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लालूखेड़ी चेक पोस्ट पर धरना देकर रास्ता जाम किया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कृषि बिल नहीं लेगी तब तक आंदोलन वापस नहीं होगा रहेगा। तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव पूरी पुलिस फोर्स को साथ लेकर लालू खेड़ी चैक पोस्ट पर मौजूद रहे। किसानों के हाईवे पर धरने के कारण वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया।