मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनाव की तारीखों को ऐलान होने के साथ ही एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए 5 चौकी प्रभारियों सहित 17 पुलिस कर्मियों के तबादले किये हैं। इनमें दो पुलिस इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, जिनको पुलिस लाइन से थानों में तैनात कर क्राइम कंट्रोल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा किये गये तबादलों की सूची निम्न प्रकार है….