मुजफ्फरनगर। शहर के भीड़ भाड़ के क्षेत्र से हटाए गए ठेले वालों के लिए कंपनी बाग के बाहर वेंडिंग जोन बनाया गया है। कंपनी बाग के दोनों मुख्य द्वारों के बीच में 300 मीटर एरिया में वेंडिंग जोन बन रहा है। बनाए जा रहे पथ के दोनो तरफ ठेले वाले खड़े होंगे। सड़क की ओर से सुरक्षा को जाली लगाई जाएगी। प्रत्येक दुकानदार को दो मीटर जगह दी जाएगी। एमडीए इस पर 12 लाख रुपये खर्च करेगा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान में शहर के शिव चौक के आस-पास और मेरठ रोड से हटाए गए ठेले वालों को वेंडिंग जोन में व्यापार के लिए जगह दी जाएगी। मेरठ रोड पर तहसील के सामने कंपनी बाग के बाहर खाली जगह पर वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। यहां पहले से भी काफी संख्या में ठेले वाले खड़े होते आए हैं। वेंडिंग जोन को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि 300 दुकानदारों को यहां दो-दो मीटर जगह दी जाएगी। दुकानदार का ठेला आराम से खड़ा हो सकेगा। कंपनी बाग पेंट्रोल पंप के निकट वाले मुख्य गेट से पुराने रिसोर्ट के सामने वाले गेट तक वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 300 मीटर है। इस वेंडिंग जोन में फल, सब्जी, भोजन बनाने वाले ठेले खड़े होंगे। इससे सामान खरीदने वालों और बेचने वालों दोनो को लाभ होगा।
ईओ हेमराज का कहना है कि पालिका के टैक्स विभाग ने ठेली लगाने वालों की सूची तैयार की है। इस सूची के आधार पर वेंडिंग जोन में जगह का वितरण किया जाएगा। एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद का कहना है कि ठेलो से खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए पथ बनकर तैयार हो चुका है। अगले तीन-चार दिन में जाली का कार्य भी पूरा हो जाएगा। एमडीए का लगभग 12 लाख इस पर खर्च आएगा।