मुजफ्फरनगर। जिला जज चवन प्रकाश और जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने आर्यपुरी स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) एवं आदर्श बाल गृह शिशु, गांधी कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों स्थानों पर रहने वाले किशोर व बच्चों के खानपान की जानकारी ली।

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में 39 संवासी एवं आदर्श बाल गृह शिशु में सात बच्चे हैं। सोमवार को दोनों स्थानों पर जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी पहुंचे। उन्होंने आर्यपुरी स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में निवासरत संवासियों से शिक्षा, भोजन, खेलकूद आदि के विषय में जानकारी ली। सभी सीसीटीवी कैमरे सही पाए गए।

जनपद न्यायाधीश ने कार्यालय प्रभारी को निर्देशित किया संवासियों को किशोर न्याय अधिनियमों के प्रावधानों के अनुसार ही सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि संवासियों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

प्रतिदिन आने एवं जाने वाले व्यक्तियों अथवा स्टॉफ का अंकन पंजिका में अनिवार्य रूप में किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बालक/बालिकाओं को स्वास्थ्य वर्धक फल, दूध, सब्जियां खाने को दी जाएं। इस दौरान अनूप कुमार नगर मजिस्ट्रेट, सतीश चंद गौतम जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं मोहित कुमार उपस्थित रहेे।