मुजफ्फरनगर. भाकियू अराजनैतिक के संरक्षक गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक ने कहा कि किसान संगठन को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करने में सहयोग करें। किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान होगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने स्मृति चिह्न देकर यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता का नगर पंचायत में प्रथम आगमन पर स्वागत किया। धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि किसानों का किसी भी कीमत पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। यूनियन में प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान होगा और प्रत्येक कार्यकर्ता को पदाधिकारी के समान ही सम्मान व अधिकार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जब हम एक समूह के रूप में, संगठन के रूप में अपनी बात रखेंगे तो वह बात मजबूती से सरकार तक जाएगी और सरकार को किसान हित में बात माननी पड़ेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने कहा कि वह भी एक किसान हैं और किसानों की लड़ाई में सभी किसान संगठनों के साथ हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान, जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी, रेशू गोयल, नीटू दूल्हेरा, तहसील अध्यक्ष विपिन मेहंदीयान, ब्लॉक अध्यक्ष आलोक गोयल, यूनियन के नगर अध्यक्ष संजीव पाराशर, सभासद विशाल सैनी, निशांत कांबोज, संजीव कांबोज, प्रदीप पाराशर, उम्मेद चौहान, सरदार करमजीत सिंह, दीपेश गुप्ता एडवोकेट आदि मौजूद रहे।