मुजफ्फरनगर। सिप अबेकस एकेडमी द्वारा आयोजित नेशनल ऑनलाइन अबेकस प्रतियोगिता में नई मंडी अबेकस के 36 बच्चों ने परचम लहराया। यूपी उत्तराखंड प्रतियोगिता में नई मंडी अबेकस ने चैंपियन ऑफ चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया।

नेशनल राउंड प्रतियोगिता में देश भर से छह हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें नई मंडी सेंटर के 36 बच्चों ने अपने-अपने वर्ग में ट्रॉफी जीतकर शहर, स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया। केशव गर्ग, प्रशांत नागोरिया, वानी अग्रवाल, ईशान गोयल, शौर्य शर्मा, हर्षवर्धन, वैभव गोयल, हंसिका, गोविंद, अविका मलिक, मंजरी गुप्ता, वंश शर्मा, हार्दिक अग्रवाल, सोनम कुच्छल, देव बावरा, नक्षत्र जैन, पीयूष मोहन, नैतिक वर्मा, आरना सिंघल, पारखी तायल, शुभ पंवार, शिफाली यादव, राघव गर्ग, विदित अग्रवाल, रियांश शर्मा, इशिका गर्ग, वंश गर्ग, आरव पाल, आराध्या गर्ग, ख्याति अरोड़ा, आर्यमन कादियान, मायरा कपूर, अरिन मित्तल, आर्य त्यागी, हृदय कुच्छल एवं नविका कुच्छल ने अपने-अपने वर्ग में ट्रॉफी जीती।

प्रथम राउंड में नई मंडी सेंटर के 124 बच्चे जीत कर दूसरे स्टेट राउंड में पहुंचे थे। 85 बच्चों ने यूपी उत्तराखंड स्टेट प्रतियोगिता में जीत कर अपने सेंटर को चैंपियन ऑफ द चैंपियन सेंटर का खिताब दिलाया। स्टूडेंट्स की चैंपियन गुरु रीना अग्रवाल, गुंजन भार्गव, दीपिका तायल भी काफी उत्साहित रही। इस सेंटर को आगे बढ़ाने में यहां की टीचर उदिता गोयल, मोनिका जैन, चेरी गर्ग, मोनिका अग्रवाल, प्रीति सिंगल का महत्वपूर्ण रहा है।