मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के नया गांव भूम्मा निवासी बुजुर्ग श्रीचंद (60) की मीरापुर से घर जाते समय रास्ते में कुतुबपुर नहर पटरी पर सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

मीरापुर थाने के नया गांव भूम्मा निवासी श्रीचद किसी काम से मंगलवार दोपहर मीरापुर आए थे। काम निबटा कर वापस जाने के समय वह किसी कुतुबपुर झाल पर पहुंच गए। इसके बाद वह वाहन न मिलने के कारण पैदल ही नहर पटरी से जाने लगे। संभवतः इसी बीच उनके सिर पर पीछे से किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह घायल होकर वहां गिर गए, उधर से जा रहे राहगीरों ने घायल श्रीचंद को देखा तो पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस घायल श्रीचंद को उपचार के लिए जानसठ सीएचसी ले गई। वहां से डाक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां ले जाने पर घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले कागजातों के आधार पर शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तब मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस से मामले की जानकारी ली।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि श्रीचंद नहर पटरी पर घायल मिले थे। उनकी मौत होने पर उनके बेटे रोहित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की तहरीर दी थी। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि श्रीचंद बैंक से रुपये निकालने गए थे। वहां से वापसी में उनकी हत्या की गई है। सीओ जानसठ शकील अहमद ने कहा कि अभी हत्या की तहरीर आई है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है जैसे तथ्य मिलेंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।