मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 168 कोरोना पॉजिटिव मिले है, 43 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 745 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में गांधी कॉलोनी से 7, बाघकेशोदास से 4, अग्रसेन विहार से 2, नई मंड़ी से 8, जनकपुरी से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 2, रामपुरी से 5, कंबलवाला बाग से 3, साउथ सिविल लाइन से 2, केवल पुरी से 1, लद्दवाला से 2, रामलीला टील्ला से 2, साईं धाम से 1, करीम नगर से 1, नॉर्थ सिविल लाइन से 3, चुंगी नंबर 2, प्रेमपुरी से 3, किरण सिटी से 1, मल्हूपुरा से 3, गऊशाला से 2, जिला जेल से 1, आर्यपुरी से 1, रामबाग से 1, गाजावाली से 3, मनोचा हॉस्पिटल से 3, स्टेल बैंक कॉलोनी से 1, सुभाष नगर से 2, आवास विकास से 3, मोती महल से 1,।
साकेत से 1, एटूजेड़ कॉलोनी से 3, सरवट से 1, मिमलाना रोड़ से 1, आदर्श कॉलोनी से 1, पश्चिमी गऊशाला से 1, पर्शाथी कॉलोनी से 1, अवध विहार से 1, आनंदपुरी से 1, सुरेंद्र नगर से 3, द्वारकापुरी से 2, महालक्ष्मी एंक्लेव से 1, कृष्णापुरी से 3, अंबा विहार से 1, डोमेस्टिक ट्रैवर्ल से 6, अंकित विहार से 3, ख्वाजापुर से 2, पुरा से 1, खामपुर से 1, गांधी नगर से 1, पुरकाजी से 5, चरथावल से 1, बुढाना से 6, बघरा से 6, मोरना से 2, खतौली से 14, जानसठ से 13, शाहपुर से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 745 हो गई है।