मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सेना में भर्ती के मकसद से शुरू की जा रही अग्निपथ योजना सरकार का गलत निर्णय है। इसके विरोध में जिला मुख्यालयों पर 30 जून को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
राकेश टिकैत ने बयान जारी कर कहा कि अपने हक के लिए किसान, मजदूर और नौजवान जाग उठा है। उनके हकों की अनदेखी करना सरकार के लिए आसान नहीं होगा। हम नौजवानों के साथ हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि पहले से ही गांव का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। दो साल से कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। ऐसे में केंद्र सरकार ने उनके जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय उन्हें कुरेदने का काम किया है।
केंद्र सरकार तत्काल युवाओं के आक्रोश को शांत करने की दिशा में पहल करे। उन्होंने कहा कि चार साल की नौकरी नहीं होती। सरकार का यह निर्णय गलत है। सरकार जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल कम कर दे और उनकी पेंशन बंद कर दे। उन्होंने कहा कि इस योजना के विरोध में 30 जून को जिला मुख्यालयों पर भाकियू के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रपति को संबोधित मांगपत्र अधिकारियों को सौंपेंगे।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन चलाएं। किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएं। दिल्ली में आंदोलन चलाने वाले भी यही सब लोग थे। अब अग्निपथ योजना को विरोध में आंदोलन चलाया जाएगा। जिला मुख्यालयों पर 30 जून की महापंचायत के बाद आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।