मुजफ्फरनगर. हरिद्वार के ज्वालापुर में सब्जी बेचकर लौट रहे युवक की भोकरहेड़ी के जंगल में नलकूप पर नहाते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर सांत्वना देने वाले लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। ककरौली थाना गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ प्रियांशु (26 वर्ष) सब्जी की खेती करते थे। सोमवार सुबह वह गांव के रमेश, सरेश के साथ सब्जी बेचने हरिद्वार के ज्वालापुर गए थे।

दोपहर को लौटते समय भोपा थाना क्षेत्र में मजलिसपुर तौफीर मार्ग पर स्थित एक नलकूप पर नहाने के लिए रुके। सुरेंद्र ने जैसे ही नलकूप की हौज में नहाने के लिए लोहे का पाइप पकड़ा तो उसमें आ रहे करंट की चपेट में आ गया। साथियों ने जैसे-तैसे उसे हौज से निकाला और भोकरहेड़ी कस्बे में चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके साथी शव को गांव में ले गए। परिवार में कोहराम मच गया। घटना से पिता बीरचंद, मां बाला, पत्नी दीपा तथा छोटे-छोटे बच्चों हैप्पी व लवी का रो-रो कर बुरा हाल है।