मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र के जौली विधुत उप केंद्र के गांव रूडकली, तालाब अली व अलीपुर तिस्सा में अधिसाशी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड मुज़फ्फरनगर के निर्देशन में की गई छापेमारी रूडकली में मीटर से पहले केबल में कटिंग कर बिजली चलाई जा रही थी।

सूचना पर विभाग ने दोपहर मे एसडीओ जे.ई, विजीलेंस टीम कृमचारीयों के साथ छापेमारी की गई। जिसमें तिस्सा व रूडकली व तालाब अली मे 11 लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की गई। एसडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक विद्युत चोरी की शिकायत पर उच्चाधिकरियों के निर्देशन मे छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में राघवेंद्र, मुनेशवर उपखण्ड अधिकारी धीरेंद्र आजाद, विकास मिश्रा, अविनाश पांडे,कैलाश अवर अभियन्ता विजिलेंस की टीम के साथ प्रवीन, शोरभ मलिक आदि लोग मौजूद रहे।