मेरठ: बीएड प्रवेश परीक्षा में बुधवार को 92 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1294 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि 15006 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जिले में परीक्षा शांतिपूर्व संपन्न हुई।

बता दें कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 16300 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। 33 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। नोडल अधिकारी एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने बताया कि परीक्षा में किसी भी केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई।

मेरठ में 16300 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में 15006 ने परीक्षा दी। आठ फीसदी ही अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने मेरठ कॉलेज, एनएएस कॉलेज और आरजी कॉलेज में बनाए गए केंद्रों का निरीक्षण किया। विवि के परिक्षेत्र की बात करें तो गौतमबुद्घनगर में 7895 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 6708 ने परीक्षा दी।

गाजियाबाद में 15100 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 13057, हापुड़ में 3500 में से 3289 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बुलंदशहर में 7688 अभ्यर्थियों में से 7100 ने परीक्षा दी। बागपत में 4141 अभ्यर्थियों में से 3798 ने परीक्षा दी। छह जिलों में 54624 अभ्यर्थियों में से 48958 ने परीक्षा दी।

बीएड प्रवेश परीक्षा में जहां जनरल नॉलेज के सवाल आसान आए वहीं, विषय का पेपर अभ्यर्थियों ने कठिन बताया। परीक्षार्थी पूजा ने बताया कि जनरल नॉलेज में खेल के सवाल काफी पूछे गए। विषय वाले पेपर में कठिन सवाल आए। परीक्षार्थी महेश ने बताया कि जीके में खेल पर आधारित ज्यादा सवाल पूछे गए।

परीक्षार्थी निधि ने बताया कि जनरल नॉलेज के पेपर में 2022 के करंट अफेयर के ज्यादा प्रश्न पूछे गए। पूजा का विषय साइंस था। उन्होंने बताया कि विषय के दूसरे पेपर में एप्टीट्यूड वाले सवाल आसान आए। काफी रोचक सवाल पूछे गए।

मदर टेरेसा का जन्म कहां हुआ।
स्वराज्य की मांग किसने की।
बिपिन रावत को मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बीसी रॉय पुरस्कार किस विषय से संबंधित है।
वन दिवस कब मनाया जाता है।
सबसे पुराना वेद कौन सा है।
कौन-सा अनुच्छेद आपातकाल से संबंधित नहीं है।
पंडित रवि शंकर किससे से संबंधित थे।
पराग अग्रवाल को किसका सीईओ बनाया गया।
वर्ल्ड म्यूजिक डे कब मनाया जाता है।