शामली. शामली के सदर कोतवाली में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने लोगों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की। कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बकरीद और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को धर्म गुरुओं की एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भाग लिया।इस दौरान सीओ सिटी ने ईद के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। कहा कि खुले स्थान में कुर्बानी न करें। कुर्बानी के बाद कहीं पर गंदगी न होने दें। खास करके सोशल मीडिया पर इसकी फोटो न डालें। किसी भी प्रकार का अनावश्यक कमेंट करने से बचें।
मुस्लिम समाज के लोगों ने वायदा किया है कि किसी भी अवैध पशु का कटान नहीं किया जाएगा। पहले से ही सुनिश्चित की गई जगह पर पशुओं का कटान होगा। वहीं उन्होंने शासन-प्रशासन के लोगों से साफ सफाई में सहयोग की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे।