सहारनपुर। देहरादून के रहने वाले तीन लोगों ने एक निजी कंपनी बनाकर उसकी फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर ली। आरोप है कि कंपनी ने फ्रेंचाइजी देते समय कहा कि उन्हें जानीमानी कंपनियों के प्रोडेक्ट को सप्लाई करना है। कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के कई माह तक भी कोई सामान सप्लाई करने के लिए नहीं भेजा। अब सदर बाजार थाने में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दो लोगों ने कोर्ट का सहारा लिया है।
सदर बाजार थानाक्षेत्र के गलीरा रोड पर स्थित उत्तम नगर निवासी शिव प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. देवनारायण ने बताया कि उनकी जान पहचान मनिंद्र सिंह से थी। मनिंद्र सिंह ने देहरादून के रहने वाले असलम सादिक राणा से मिलवाया। बताया कि उनकी कंपनी आनलाइन सामान बिक्री करने वाली कंपनियों के डिमांड वाले प्रोडक्ट को सप्लाई करती है। इस कंपनी की वह पूरे देश में फ्रेंचाइजी दे रहे हैं। असलम सादिक राणा ने कंपनी में खुद को डायरेक्टर, प्रियंका पटारिया को सीईओ और शिवम सिंह को सीओओ बताया।
झांसे में आकर शिव प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार, आशुतोष अग्रहरि आदि ने कंपनी की फ्रेंचाइजी ले ली, जिसके एवज में एक व्यक्ति ने दो लाख 96 हजार रुपये दिए। एग्रीमेंट आदि सभी कागजात पूरे कराए गए। फ्रेंचाइजी लिए हुए तीन माह से अधिक का समय बीत गया और उनके सहारनपुर के आफिस पर कोई सामान नहीं आया तो उन्होंने डायरेक्टर से बात की। आरोप है कि डायरेक्टर ने साफ कहा कि उनका कोई सामान नहीं आएगा। जब पैसे मांगे तो उनके साथ गाली-गलौज की और हत्या की धमकी दी।
बाद में शिव प्रसाद गुप्ता को पता चला कि आरोपितों ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, उत्तराखंड आदि स्थानों से करोड़ों रुपये की ठगी की हुई है। सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।