मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग हर हाल में बंद होना चाहिए। ईओ चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करें। गंगा किनारे घाटों की सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।
लोकवाणी सभागार में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम सीबी सिंह ने बिंदुवार विभिन्न विषयों पर समीक्षा की। जनपद में पॉलीथिन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया।
कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में टीम गठित कर वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाएं। सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में ईओ नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को निर्देशित किया। कहा कि जनपद में इकट्ठे होने वाले सॉलिड वेस्ट का प्रबंधन कर समय निस्तारण करें।
परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए एआरटीओ को निर्देश दिए कि दस साल से पुराने वाहनों को जांच कर एनओसी जारी की जाएं। समीक्षा बैठक में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला वन अधिकारी कन्हैया पटेल, सभी ईओ आदि मौजूद रहे।