मुजफ्फरनगर। ईद-उल-जुहा के दृष्टिगत आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने शहर ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन व अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

कल होने बाली ईद उल अजहा की नमाज को लेकर डीएम मुज़फ्फरनगर के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के साथ शहर ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नमाज़ के समय की जानकारी प्राप्त कर शासन के दिशा निर्देश अनुसार पर्व मनाने की अपील की।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा ईदगाह स्थल पर साफ़-सफाई का जायज़ा लिया गया तथा अधीनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर श्रीमती अंजू अग्रवाल, शहर काजी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।