मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 347 नए मामले सामने आए है। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले जनपद में आज कोरोना के नए मरीजों की संख्या घटी है, जिसे जिले के लोगों के लिए राहत की खबर कहा जा सकता है। उधर, जनपद में कोरोना व बुखार के चलते लोगां की मौत का सिलसिला जारी है, जिसके चलते लोगों में दहशत है। नीचे आप जिले में आज मिले कोरोना मरीजों की सूची देख सकते हैं।
कोरोना संक्रमण व बुखार के चलते मोरना विकास खंड क्षेत्र में लगातार मौत होने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता समेत तीन की मौत होने से लोगों में दहशत बनी है।
स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात के प्रबंधक एवं वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार व शिक्षाविद डा. हरपाल सिंह पंवार बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे, जिसके चलते शनिवार की सुबह उनका निधन हो गया। शुकतीर्थ में गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा गांव भोपा में शिक्षक मनोज कुमार बीते कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे, बेगराजपुर मेडिकल कालेज में उनका उपचार चल रहा था जहां शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।
वही, गांव बेहडा थ्रू निवासी अधिवक्ता रजत कुमार बीते तीन दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे अचानक हालत बिगड़ने पर परिजनों ने मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी मौत हो गई। क्षेत्र में बीते गुरुवार को पांच तथा बीते शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी है।