शामली. टैक्स चोरी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कराए जाने के निर्देश के क्रम में आयुक्त राज्य कर मिनिस्ती एस द्वारा अरविंद कुमार, एडीशनल कमिश्नर, एसटीएफ के निर्देशन में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। जिसमें डिप्टी कमिश्नर आरपीएस कौन्तेय के नेतृत्व मे अलग-अलग जोन के अधिकारियो के साथ छः टीमों का गठन किया गया।
यह अभियान 16 जुलाई की रात्रि को शामली करनाल मार्ग पर विशेष रुप से आयरन स्क्रैप एवं आयरन गुड्स में कर चोरी में संलिप्त वाहनों को पकड़ने के लिए चलाया गया। यह अभियान रात्रि 11:30 बजे से सुबह 7:30 बजे तक चलाया गया।
अभियान के समय एडिशनल कमिश्नर एसटीएफ राज्यकर मुख्यालय लखनऊ अरविंद कुमार स्वयं ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहे। इस अभियान में जांच टीमों द्वारा 66 वाहन सीज किए गए हैं। सीज किए गए वाहन आयरन स्क्रैप तथा आयरन पाइप के है।
अभियान के अगले चरण में डिटेन किए गए समस्त 66 वाहनों को शामली, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर सचल दल इकाइयों को अग्रिम कार्रवाई हेतु हैंड ओवर किया गया। प्राथमिक आकलन के अनुसार 66 वाहनों में 4 करोड़ से अधिक का माल लोड है जिसमें नियमानुसार विधिक कार्रवाई के बाद लगभग 2 करोड़ कर व अर्थदंड जमा होने का अनुमान है।