
गाजियाबाद. गाजियाबाद में एक 13 साल के किशोर ने रेप की कोशिश का विरोध करने पर कथित रूप से एक 6 साल की लड़की का सिर ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि जब लड़की का काफी खून बह गया, तो लड़के ने पास के एक ट्यूबवेल पर हाथ धोए, अपनी खून से दागदार हुई शर्ट को बदला और स्कूल चला गया. पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ खेलने के दौरान ये छोटी लड़की लापता हो गई थी. बाद में उसको मोदीनगर गांव में अपने घर के पिछवाड़े झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल हालत में पाया गया था. बच्ची के माता-पिता उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
गाजियाबाद के डीसीपी (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि एक ग्रामीण ने फोन करके इस बात की सूचना दी कि एक बच्ची अपने घर के पिछवाड़े में घायल पड़ी है. जब तक पुलिस वहां पहुंची, उसके परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए थे. आपातकालीन वार्ड में ले जाने से पहले उसकी मौत हो गई थी. जांच से पता चला है कि उसके चेहरे और सिर को किसी ईंट या पत्थर से कुचल दिया गया था. शनिवार की सुबह बच्ची के साथ खेल रहे पड़ोस के कुछ बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्हें लगा कि शायद वह घर चली गई होगी.
पुलिस ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए 7 टीमें बनाईं. बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सुबह करीब 10 बजे खेलने गई थी. एक घंटे बाद मेरी पत्नी ने उसे खोजना शुरू किया क्योंकि यह उसके नहाने का समय था. कुछ समय बाद एक पड़ोसी ने हमें बताया कि हमारी बेटी हमारे घर के पिछवाड़े में घायल पड़ी है. पूछताछ के दौरान एक ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि उसने इलाके के पास ट्यूबवेल में लड़के को हाथ धोते हुए देखा था, जहां लड़की घायल अवस्था में मिली थी. डीसीपी रवि कुमार ने कहा कि लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. कुछ सवालों के बाद, वह टूट गया और अपना अपराध कबूल कर लिया.
धमाकेदार ख़बरें
