मुजफ्फरनगर। जनपद में बुखार के साथ-साथ अब डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही बुखार से मौत होने का सिलसिला भी बढ़ रहा है। आज भोपा क्षेत्र के गांव बेलड़ा निवासी तनिस कुमार पिछले तीन दिनों से बुखार से पीड़ित था। मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। बुधवार को भी जनपद में 11 डेंगू के मरीज पाए गए। इनमें से छह डेंगू के मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जिनमें 5 बच्चे व एक युवक शामिल है। इसके अलावा जनपद के अन्य कस्बों व अर्बन क्षेत्र से भी 5 डेंगू के रोगी पाए जाने की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। जनपद में अब तक कुल 220 रोगी डेंगू के मिल चुके हैं।
जनपद में बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ने के साथ ही डेंगू के मरीजों भी संख्या बढ़ती जा रही है। डेंगू रोग से सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में जिला चिकित्सालय में 12 बच्चे डेंगू रोग से पीड़ित मिलने पर भर्ती किए गए हैं। बुधवार को छह डेंगू के मरीज भर्ती किए गए हैं, जिनमें पांच बच्चे व एक बड़ा रोगी है। अब जिला चिकित्सालय में 18 रोगी डेंगू के भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। इसक अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 5 डेंगू के मरीजों के मिलने की पुष्टि की है, इनमें से 1 मोरना, 1 शाहपुर व 3 अर्बन क्षेत्र से डेंगू के रोगी मिले हैं। जनपद में अब तक कुल मिलाकर 220 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा शहर के प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भी वायरल बुखार के मरीजों की काफी भीड़ लगी है तथा प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भी वायरल बुखार के मरीज भर्ती हैं।