मुजफ्फरनगर। पुलिस ने मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग से चेकिंग के दौरान तीन ग्रामीणों को अवैध शस्त्रों के साथ दबोच लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गांव कुरालसी निवासी सुनील, सत्यम व भानू को एक तमंचा, एक कारतूस व दो चाकुओं सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दिया।