
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के वहलना चौक पर शार्ट सर्किट से रद्दी के गत्ते से लदे ट्रक में आग लग गई। चालक और परिचालक ने कूद कर जान बचाई। अग्निशमन विभाग टीम ने आग को बुझाया।
गाजियाबाद के लोनी से एक ट्रक में रद्दी का गत्ता मुजफ्फरनगर की बिंदल पेपर मिल में लाया जा रहा था। जब यह ट्रक शहर कोतवाली के वहलना चौक के पास पहुंचा तो वायरिंग में शाॅर्ट सर्किट हो गया। इससे निकली चिंगारी से गत्तों में आग लग गई। यह देखकर चालक लोनी निवासी सत्तार और उसके साथी ने ट्रक ने कूदकर जान बचाई। अग्निशमन अधिकारी आरके यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
धमाकेदार ख़बरें
