मुजफ्फरनगर में किराने की दुकान से भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद, प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप

0
1

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की दाल मंडी में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार और एएसपी व्योम बिंदल ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत एक किरयाने की दुकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने दो दुकानों पर छापेमारी की, जहां से लगभग दो बोरे पटाखे पाए गए।

दुकानदारों के पास इन पटाखों के लिए आवश्यक लाइसेंस नहीं था। चूंकि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है, इसलिए अवैध पटाखों की मौजूदगी से सुरक्षा के मद्देनज़र यह कार्रवाई की गई है, और आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी।